Bpsc & Other One day exam: बिहार का सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा BPSCहैं..जैसा, कि आप सभी को पता हैं ! परन्तु इस जानकारी से भी महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि इस परीक्षा के भागों में से एक महत्वपूर्ण भाग करेंट अफेयर्स हैं|
इन बातों को ध्यान रखते हुए.. studentsculture.com ने पूरे साल भर का अत्यंत महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाओं को प्रतिदिन 10- 15 की संख्या में इसी वेबसाइट पर दिया जाएगा.
हमें आशा नहीं पूरे भरोसा है, कि 71 वीं BPSC प्री परिक्षा में सफलता दिलाने में एक बूस्टर कि तरह कार्य करेगा धन्यवाद।
BPSC & Other One day exam
करेंट अफेयर्स कुछ इस प्रकार हैं…
1) भारत का वन आवरण के मामले में दुनिया में कौन सा स्थान है- 10वां
2) नवीकरणीय ऊर्जा में भारत का स्थान कौन सा है- चौथा
3) ऑस्ट्रेलिया के कौन से स्थान पर भीषण प्रवाल विरंजन हो रहा है- निंगलू रीफ
4) हाल ही में हुए सर्वेक्षण के अनुसार किस राज्य में सर्वाधिक गोल्डन लंगूर है- असम
5) महाबोधि महोत्सव 2024 का आयोजन कहां हुआ- बौद्ध स्तूप रामलीला मैदान सांची
6) प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसमें बिहार से कितने बच्चे को यह पुरस्कार दिया गया- 2 बच्चे को
7) 13वां राष्ट्रीय बीज कांग्रेस का आयोजन कहां किया गया- वाराणसी
8) 8वां धर्म सम्मेलन कहां आयोजित किया गया- अहमदाबाद
9) आइडियाज फॉर लाइफ पोर्टल किस मंत्रालय द्वारा जारी किया गया- केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्रालय
10) NATS 2.0 पोर्टल किसी से संबंधित है- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग