Bihar DElEd Entrance Exam Admit Card 2025: प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (DElEd) सत्र 2025-2027 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 की तिथि आ गई है । परीक्षा 26 अगस्त 2025 से होगी। जो छात्र बिहार DElEd परीक्षा में शामिल होंगे, वे official website से अपना एडमिट कार्ड download कर लीजिएगा। Bihar Deled Admit Card 2025 तक पहुंचने के लिए अपने लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा। Deled प्रवेश परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड से आयोजित होगी| उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर अपने admit card के साथ वैध पहचान पत्र भी साथ लेकर जाएं।
इस article उन सभी छात्रों के लिए है जो Bihar DElEd 2025 Exam की तैयारी कर रहे हैं| यहां आपको Bihar DElEd Entrance Exam 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी आसान भाषा में दी जाएगी| दूसरी तरफ हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि Bihar Deled Exam Date 2025 के साथ-साथ हम आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया भी बताएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपने login details जैसे registration numberऔर password तैयार रखना होगा, ताकि आप आसानी से अपना admit card देखें और download कर सकें।
Bihar DElEd Entrance Exam Admit Card 2025: Overview
- परीक्षा का नाम- बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025
-
आयोजक संस्था- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
- कोर्स की अवधि- 2 वर्ष
- परीक्षा का माध्यम- ऑनलाइन
- एडमिट कार्ड – 20 अगस्त 2025 को जारी
- परीक्षा तिथि- 26/08/2025 से शुरू
Bihar DElEd Admit Card 2025 Download Link
बिहार डीएलएड (DElEd) एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक official website पर उपलब्ध होगा। login details दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
Bihar DElEd Admit Card Link |
Bihar DElEd Admit Card 2025 Download करने के चरण
-
सबसे पहले official website deledbihar.com पर जाएँ।
-
home page पर D.El.Ed Admit Card 2025 link open करें।
-
login page open होने के बाद registration number और date of birth डाले ।
- अपनी जानकारी भरने के बाद summit button पर click करें।
- admit card download button पर click करें|
- इसे download करके printout निकाल लें |
महत्वपूर्ण निर्देश:
-
-
admit card पर दिए गए सभी विवरण (नाम, परीक्षा केंद्र, समय) को अच्छे से चेक कर लें ।
-
परीक्षा केंद्र पर admit card और id proof दोनों साथ ले जाए|
- एडमिट कार्डके बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
-
परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर जाए|
-
मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ना ले जाए ।
-
Bihar DElEd Admit Card 2025 दीए गए महत्वपूर्ण विवरण
बिहार डीएलएड Admit Card पर निम्नलिखित विवरण हैं:-
विवरण |
---|
उम्मीदवार का नाम |
रोल नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर |
पिता/अभिभावक का नाम |
जन्मतिथि |
परीक्षा केंद्र का नाम और कोड |
परीक्षा की तिथि और समय |
निर्देश / नोट्स |
फोटो और हस्ताक्षर |
Exam Date
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 26 अगस्त 2025 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर online किया जाएगा। इसलिए कंप्यूटर पर पहले प्रैक्टिस कर ले| जिनके पास कंप्यूटर नहीं हैं वे छात्र अपने नज़दीकी कैफ़े में जाकर एग्जाम की प्रैक्टिस कर ले, इससे आपको एग्जाम में प्रेसेर नहीं आएगा |
Bihar DElEd Admit Card 2025 परीक्षा पैटर्न
विषय/सेक्शन- प्रश्नों की संख्या अंक
सामान्य हिंदी / उर्दू 25 25
गणित 25 25
विज्ञान 20 20
सामाजिक अध्ययन 20 20
सामान्य अंग्रेज़ी 20 20
तार्किक व विश्लेषणात्मक क्षमता 10 10
कुल 120 120
D.El.Ed प्रवेश परीक्षा राज्य के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) online आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा की तारीख, परीक्षा केंद्र पहुंचने का समय, प्रवेश द्वार बंद होने का समय, परीक्षा का समय और अन्य आवश्यक निर्देश ,विवरणों को अच्छे से चेक करें और गलती होने पर इसे ठीक करवा लें|
Important Link | |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join WhatsApp Channel | Click Here |
Official Website | Click Here |
Admit card download | Click Here |
