Bihar Graduation Pass Scholarship 2025: स्नातक पास स्कालरशिप 2025,ऑनलाइन आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Graduation Pass Scholarship 2025: यह योजना बिहार सरकार की ओर से चलाई जाने वाली योजना है| इस योजना में ग्रेजुएशन कर चुकी छात्राओं को स्कॉलरशिप के रूप में ₹50000 की राशि दी जाती है| अगर आप बिहार की छात्रा हो ग्रेजुएट हो तो यह आवेदन कर इस स्कॉलरशिप का लाभ ले सकती हो| इस आर्टिकल में हम आपको Bihar Graduation Pass Scholarship 2025 के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे|

Bihar Graduation Pass Scholarship 2025: योजना क्या है?

यह स्कॉलरशिप बिहार सरकार द्वारा दी जाती है| यह स्कॉलरशिप योजना बिहार की लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है| ताकि वह भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ उच्च-से-उच्च शिक्षा प्राप्त कर उच्च पद पर आसीन हो सके| इस योजना में ऐसी बिहार की छात्रा जो स्नातक उत्तीर्ण कर चुकी है|उन्हें स्कॉलरशिप ₹50000 राशि आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदान की जाती है|

Bihar Graduation Pass Scholarship 2025: महत्वपूर्ण बिंदु

 

Article Bihar Graduation Pass Scholarship 2025
Category Scholarship
Eligibility Graduation qualify
Apply Mode Online
Scholarship ₹50000
Last Date 05 September 2025
Official Website medhasoft.bihar.gov.in

Bihar Graduation Pass Scholarship 2025:पात्रता मापदंड(Eligibility Criteria0

इस स्कॉलरशिप का आवेदन करने के लिए छात्राओं को निम्नलिखित Eligibility को पूरा करना जरूरी है:-

  • छात्रा को बिहार राज्य की निवासी होना जरूरी है|
  • छात्रा को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से स्नातक उत्तीर्ण होनी चाहिए|
  • ये स्कॉलरशिप उन्ही छात्राओं को दिया जाएगा जो मान्यता प्राप्त डिग्री महाविद्यालय/तकनीकी संस्थानों से 01/04/2021 से 31/12/2024 के बीच स्नातक या स्नातक समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो| 
  • छात्र का बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो|

Bihar Graduation Pass Scholarship 2025: Important Documents

  • स्नातक प्रमाण पत्र (Graduation Certificate)
  • स्नातक अंक सूची (Graduation Marksheet)
  • आधार कार्ड(Aadhaar Card)
  • पासपोर्ट साइज फोटो(Passport size photo)
  • निवास प्रमाण पत्र(Residence certificate)
  • बैंक पासबुक(Bank Passbook)

Bihar Graduation Pass Scholarship 2025:ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट www.medhasoft.bihar.gov.in पर जाएं|
  • Home page पर students registration पर क्लिक करें|
  • आवेदन में मांगी गई इनफॉरमेशन को fill करें (eg- name, father name etc..) bank account के details डालें|
  • अब सभी important certificate जो मांगे गए हैं उसे upload कर दें|
  • सारे details भर के form submit करें|
  • Bihar Graduation Pass Scholarship 2025

Bihar Graduation Pass Scholarship 2025: महत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 25.08.2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि-05.09.2025
Important Link 
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
Official Website Click Here
Apply Online Click Here
Read Also…
Bihar Graduation Pass Scholarship 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top