Bpsc & Other One day exam: बिहार का सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा BPSCहैं..जैसा, कि आप सभी को पता हैं ! परन्तु इस जानकारी से भी महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि इस परीक्षा के भागों में से एक महत्वपूर्ण भाग करेंट अफेयर्स हैं|
इन बातों को ध्यान रखते हुए.. studentsculture.com ने पूरे साल भर का अत्यंत महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाओं को प्रतिदिन 10- 15 की संख्या में इसी वेबसाइट पर दिया जाएगा.
हमें आशा नहीं पूरे भरोसा है, कि 71 वीं BPSC प्री परिक्षा में सफलता दिलाने में एक बूस्टर कि तरह कार्य करेगा धन्यवाद।
BPSC & Other One day exam
करेंट अफेयर्स कुछ इस प्रकार हैं…
1) किस राज्य के द्वारा “एक जनपद, एक उत्पाद (ODOP) में 12 नए उत्पादों को शामिल किया गया है- उत्तरप्रदेश
2) मई 2025 में भारत सरकार ने 2025-26 फसल मौसम के लिए कितने मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा है- 354.64 मिलियन टन
3) वित्त वर्ष 2024-25 में भारत के निर्यात का कुल मूल्य क्या था- 824.9 बिलियन डॉलर
4) किस राज्य के युद्ध स्मारक परिसर में “खोंगजोम दिवस” मनाया गया- मणिपुर
5) दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज “हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन” को किसने बनाया- चीन
6) किस मंत्रालय ने “राष्ट्रीय कर्मयोगी जनसेवा कार्यक्रम” की मेजबानी की- आयुष मंत्रालय
7) किस राज ने “महिला संवाद योजना” शुरू की है- बिहार
8) प्रोजेक्ट चीता के तहत बोत्सवाना से लाए जाने वाले 8 चीतों को किस वन्यजीव अभ्यारण/ राष्ट्रीय उद्यान में स्थानांतरित किया जाएगा- गांधी सागर
9) भारत का पहला “क्वांटम कंप्यूटिंग” गांव कहां स्थापित होगा- अमरावती
10) कहां की “शहनाई’ को जीआई टैग (GI Tag) मिला है- बनारस
Very nice content