Bpsc & Other One day exam: बिहार का सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा BPSCहैं..जैसा, कि आप सभी को पता हैं ! परन्तु इस जानकारी से भी महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि इस परीक्षा के भागों में से एक महत्वपूर्ण भाग करेंट अफेयर्स हैं|
इन बातों को ध्यान रखते हुए.. studentsculture.com ने पूरे साल भर का अत्यंत महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाओं को प्रतिदिन 10- 15 की संख्या में इसी वेबसाइट पर दिया जाएगा.
हमें आशा नहीं पूरे भरोसा है, कि 71 वीं BPSC प्री परिक्षा में सफलता दिलाने में एक बूस्टर कि तरह कार्य करेगा धन्यवाद।
BPSC & Other One day exam
करेंट अफेयर्स कुछ इस प्रकार हैं…
1) नारी शक्ति से विकसित भारत सम्मेलन मार्च 2025 में कहां आयोजित किया गया- नई दिल्ली
2) 10वां रायसीना डायलॉग 2025 का आयोजन कहां किया गया- नई दिल्ली
3) स्वाति पोर्टल कि प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार द्वारा शुरू किया गया- अजय कुमार सूद
4) भू-नीर पोर्टल किस मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया है- जलशक्ति मंत्रालय
5) भारतीय संविधान हत्या दिवस किस तिथि को मनाया जाता है- 25 जून
6) 31 मई 2025 को लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वी जयंती मनाई गई| इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सम्मान में कितने सौ का डाक टिकट जारी किया- 300
7) किस राज्य सरकार ने सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को आत्म सुरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस देने की घोषणा की- असम सरकार
8) अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान बोरंग 787- 8 ड्रीमलाइनर दुर्घटना ग्रस्त हुआ कितने लोग सवार थे- 241
9) देश का पहला राज्य जिसने अपने बजट में भविष्य विभाग की स्थापना करने का निर्णय लिया – हरियाणा
10) व्हाई भारत मैटर्स पुस्तक के लेखक कौन है- एस. जयशंकर