Bpsc & Other One day exam: बिहार का सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा BPSCहैं..जैसा, कि आप सभी को पता हैं ! परन्तु इस जानकारी से भी महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि इस परीक्षा के भागों में से एक महत्वपूर्ण भाग करेंट अफेयर्स हैं|
इन बातों को ध्यान रखते हुए.. studentsculture.com ने पूरे साल भर का अत्यंत महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाओं को प्रतिदिन 10- 15 की संख्या में इसी वेबसाइट पर दिया जाएगा.
हमें आशा नहीं पूरे भरोसा है, कि 71 वीं BPSC प्री परिक्षा में सफलता दिलाने में एक बूस्टर कि तरह कार्य करेगा धन्यवाद।
BPSC & Other One day exam
करेंट अफेयर्स कुछ इस प्रकार हैं…
1) नीति आयोग द्वारा जारी “राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक 2025” में पहले स्थान उड़ीसा का है| बिहार का कौन सा स्थान है- 13वां
2) पंचायत विकास सूचकांक में A+ श्रेणी में कौन सा राज्य शामिल है- कोई भी नहीं
3) देश में अनुसूचित जाति वर्गीकरण लागू करने वाला पहला राज्य- तेलंगाना
4) भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान द्वारा हल्दी की नई किस्म कौन सा पेश किया- IISR सूर्या
5) बिहार के किस जिले में श्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस पर 13,480 करोड़ का विकास कार्यक्रम शुरू किया-मधुबनी
6) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर जिले में “पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र” किसका उद्घाटन किया- वनतारा
7) उत्तर भारत का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस राज्य ने शुरू किया- हरियाणा (गोरखपुर)
8) उच्च शिक्षा में बढ़ती आत्महत्याओं के बीच छात्रों की मानसिक स्वास्थ्य संबंधित चिताओं को दूर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने किसका गठन किया- राष्ट्रीय टास्क फोर्स (एनटीएफ)
9) आगरा में आयोजित “ताज महोत्सव 2025” की थीम क्या है- धरोहर (हेरिटेज)
10) NSO India द्वारा IIT गांधीनगर में कौन सा हैकथॉन का आयोजित किया- हैक द फ्यूचर