Bpsc & Other One day exam: बिहार का सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा BPSCहैं..जैसा, कि आप सभी को पता हैं ! परन्तु इस जानकारी से भी महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि इस परीक्षा के भागों में से एक महत्वपूर्ण भाग करेंट अफेयर्स हैं|
इन बातों को ध्यान रखते हुए.. studentsculture.com ने पूरे साल भर का अत्यंत महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाओं को प्रतिदिन 10- 15 की संख्या में इसी वेबसाइट पर दिया जाएगा.
हमें आशा नहीं पूरे भरोसा है, कि 71 वीं BPSC प्री परिक्षा में सफलता दिलाने में एक बूस्टर कि तरह कार्य करेगा धन्यवाद।
BPSC & Other One day exam
करेंट अफेयर्स कुछ इस प्रकार हैं…
1) ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का आयोजन कहां किया जाएगा- भारत & श्रीलंका
2) देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स कहां बना- दिल्ली
3) इलेक्ट्रिक वाहनों को 100 प्रतिशत अपनाने वाला देश कौन बना- नार्वे
4) भारत का पहला अश्व रोग मुक्त कंपार्टमेंट R.V.C सेंटर स्थापित किया गया- मेरठ छावनी में
5) विश्व की सभी 14 ऊंची चोटियों को फतह करने वाली सबसे कम उम्र के पर्वतारोही कौन बने- नीमा रिनजी शेरपा(नेपाल)
6) किस शहर में दक्षिण गोलार्ध का सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया गया- जोहांसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका)
7) IIT मद्रास ने अपने परिसर में भारत का पहला हाइपरलूम परीक्षण ट्रैंक किसकी सहायता से शुरू किया- भारतीय रेलवे
8) 22वां दिव्यकला मेला का आयोजन- इंडिया गेट(नई दिल्ली)
9) राष्ट्रीय जनजाति युवा महोत्सव- मिजोरम
10) पूर्ण डिजिटल साक्षरता हासिल करने वाला देश का पहला राज्य- केरल