CTET 2025 Exam Notification:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्दी ही CTET 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर देगी|जो उम्मीदवार शिक्षक बनना चाहते है उनके लिए सुनहरा अवसर है| ये नोटिफिकेशन सितंबर 2025 में ऑफिशल वेबसाइट-http://ctet.nic.in पर जारी की जाएगी| आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर CTET के लिए आवेदन कर सकते हैं|
CTET 2025 Exam Notification: इस एग्जाम की मुख्य विशेषताएं
CTET एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो प्राथमिक (क्लास 1 से 5) या प्रारंभिक (क्लास 6 से 8) शिक्षकों के रूप में उम्मीदवारों की योग्यता का स्तर जांच करने के लिए आयोजित की जाती है KVS, NVS आदि जैसी केंद्र सरकार के स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों को यह परीक्षा पास करनी होती है|
CTET 2025 Exam Notification: Eligibility Criteria
Paper 1
- प्राथमिक शिक्षक के लिए CTET परीक्षा के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 50% (आरक्षित श्रेणियां के लिए 45%) अंको से 12वीं पास होनी चाहिए साथ ही प्रारंभिक परीक्षा में B.Ed, D.El.Ed होना चाहिए|
Paper 2
- प्रारंभिक शिक्षक के लिए CTET परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए या 50% अंकों से 12वीं पास होना चाहिए और प्रारंभिक शिक्षा में B.Ed होना चाहिए|
- उम्मीदवार का शिक्षक प्रशिक्षण/ शिक्षण पाठ्यक्रम कंप्लीट हो चुका हो|
CTET 2025 Exam Notification: Exam Pattern
यह परीक्षा 2 shift में होती है| इस परीक्षा में 150-150 दोनों पेपर में (300 नंबर) अंकों की होती है| प्रत्येक सवाल एक अंक का होता है| इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती|
Paper 1:
150 Questions – 150 Marks – Duration: 2.5 hours
Paper 2
150 Questions – 150 Marks – Duration: 2.5 hours
- सभी Questions Multiple choice questions (MCQs) होते हैं|
- No negative marking
- परीक्षा मोड : परीक्षा ऑनलाइन और पेपर ओएमआर मोड में आयोजित होगी
विषय प्रश्नों की संख्या
बल विकास एवं शिक्षाशास्त्र सीडीपी 30
भाषा 1 30
भाषा 2 30
गणित और विज्ञान 30
सामाजिक अध्ययन/ सामाजिक विज्ञान 30
कुल 150 प्रश्न
CTET 2025 Exam Notification:ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं- https://ctet.nic.in
- होम पेज पर Registration पर click करें|
- Registration form ओपन होगा मांगे गए details डालें|
- Registration के बाद आपको username and password मिलेगा, उसकी मदद से login करें|
- आवेदन फार्म में अपनी जानकारी भरे और important document upload करें|
- अंत में फॉर्म को submit कर दें |
- आगे काम आए इसलिए प्रिंटआउट निकाल ले|
Important Link | |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join WhatsApp Channel | Click Here |
Official Website | Click Here |
Apply Soon | Click Here |